आसनसोल, 28 जनवरी (हि.स.)।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) मोहनपुर कैंप एसटीपी क्यूआरटी टीम तथा इसीएल सुरक्षा टीम की ओर से मंगलवार शाम थाना क्षेत्र अंतर्गत बामना मोड़ के पास संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग 5 मैट्रिक टन अवैध कोयला लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया । ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर WB37C0015TC/0004 हैं । जब्त ट्रैक्टर एवं अवैध कोयले को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु चौरंगी थाना को सौंप दिया गया है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा
