चाईबासा, 28 जनवरी (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत झींकपानी के सागरकट्टा–रोंमारा गांव के बीच स्थित जंगल में बुधवार को एक हाथी की मौत का मामला सामने आया है।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि हाथी की मौत प्राकृतिक नहीं बल्कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार हाथी का एक दांत काटकर तस्कर अपने साथ ले गए हैं,जिससे अवैध शिकार की आशंका और गहरी हो गई है। शव के पास दांत कटे होने जैसे निशान भी दिखाई देने की बात कही जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग को सूचित किया गया। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी। टीम ने हाथी के शव का निरीक्षण किया और प्रारंभिक साक्ष्य जुटाए।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि हाथी की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है या फिर इसमें अवैध शिकारियों की संलिप्तता है। वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीणों ने जंगल क्षेत्र में हाथी दांत तस्करी की सक्रियता पर सवाल उठाते हुए गश्त बढ़ाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल वन विभाग पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है और आसपास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक
