फर्रुखाबाद,28 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में जया एकादशी के अवसर पर फतेहगढ़ के विभिन्न गंगा घाटों (पांचाल घाट, बरगदिया घाट, श्रंगीरामपुर घाट और ढाई घाट) पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
यह जानकारी एसपी आरती सिंह ने बुधवार काे दी।
उन्हाेंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारी मालवाहक वाहनों (ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्पर, लोडर) आदि के लिए बुधवार 28 जनवरी की रात्रि 8:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक निम्नलिखित रूट निर्धारित किए गए हैं।
एसपी ने बताया कि कन्नौज से फतेहगढ़ की ओर आने वाले मालवाहकों को गुरसहायगंज से ही छिबरामऊ की ओर डायवर्ट किया जाएगा। छिबरामऊ से जहानगंज होकर फतेहगढ़ आने वाले वाहनों को छिबरामऊ से ही बेवर (जनपद मैनपुरी) की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। बेवर (मैनपुरी) की ओर से फतेहगढ़ आने वाले समस्त मालवाहकों को बेवर में ही रोका जाएगा। इसी तरह जनपद एटा की ओर से फतेहगढ़ आने वाले वाहनों को बिराहिमपुर अलीगंज बॉर्डर (एटा) पर रोका जाएगा।
शाहजहांपुर की ओर से फतेहगढ़ आने वाले वाहनों को थाना अल्लागंज, हुल्लापुर जनपद शाहजहांपुर एंव जरियनपुर चौराहे से ढाई घाट शमसाबाद की ओर आने वाले वाहनों को जरियनपुर जनपद शाहजहांपुर पर रोका जाएगा। हरदोई की ओर से फतेहगढ़ आने वाले मालवाहक वाहनों को रूपापुर (थाना सवायजपुर) में रोका जाएगा।
एसपी ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए आम जनता से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए डायवर्जन प्लान का पालन करें और यात्रा शुरू करने से पहले वैकल्पिक मार्गों का चयन करें। पुलिस प्रशासन द्वारा आपकी सुरक्षा और सुगमता के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। यह आदेश आज रात 8 बजे से स्नान समाप्ति तक लागू रहेगा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar
