फर्रुखाबाद,28 जनवरी (हि.स.)। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) कानून के विरोध में बुधवार को सवर्ण आर्मी ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी को संबाेधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट संजय वंशल को सौपा।
ज्ञापन में कहा गया कि जब तक इस काले कानून को वापस नहीं लिया जाता, सवर्ण आर्मी लोकतांत्रिक संवैधानिक एवं विधिक तरीकों से इसका विरोध करती रहेगी । आवश्यकता पड़ने पर अपने सवैधानिक अधिकारों के अंतर्गत विधिक उपाय अपनाने के लिए भी बाध्य होगी।
सवर्ण आर्मी ने ज्ञापन में उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री इस गंभीर एवं संवेदनशील विषय पर शीघ्र न्यायोचित एवं राष्ट्रहित में निर्णय लेते हुए इस काले कानून को वापस लेगे। इस मौके पर सवर्ण आर्मी के अमित प्रतापसिंह, बृजेश मिश्रा, अनुज मिश्रा , हरिदत्त तिवारी सहित सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे ।
—————–
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar
