बाराबंकी, 28 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मसौली थाना क्षेत्र स्थित बिंदौरा रेलवे क्रॉसिंग के पास बुधवार सुबह एक युवक की लाश मिली। मृतक की पहचान कर ली गई है। आशंका है कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की माैत हुई है।सूचना पर पहुंची मसाैली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया है कि मृतक की पहचान मसूदमाऊ गांव निवासी दुर्गेश यादव (27) के रूप में हुई है। युवक का शव बिन्दौरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन के किनारे बरामद हुआ। ट्रेन की चपेट में आने से उसका चेहरा पूरी तरह से खराब हो गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक रेलवे ट्रैक के पास मौजूद था और ट्रेन आने के दौरान वह ट्रैक पर चला गया, जिससे यह हादसा हुआ।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। इस हादसे के चलते कुछ समय के लिए रेल यातायात भी प्रभावित रहा।
—————-
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी
