हरिद्वार, 28 जनवरी (हि.स.)। वसुधैव कुटुंम्बकम् फाउंडेशन द्वारा डबल बैडमिंटन टूर्नामेंट 3.0 का भव्य आयोजन हरिद्वार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया। इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में अंडर-14, अंडर-19 (मेल एवं फीमेल) तथा अबोव-19 महिला वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें कुल 80 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की संयोजक संगीता आहूजा ने बताया कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा और कौशल को निखारने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के माध्यम से न केवल बच्चों के खेल कौशल का विकास हुआ, बल्कि महिलाओं को भी अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा मिली।
फाउंडेशन की अध्यक्ष रेनू अरोड़ा ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के विजेताओं को 1100 की नकद राशि, मोमेंटो एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य खेलों के माध्यम से बच्चों को अनुशासन, आत्मविश्वास और सामाजिक जिम्मेदारी का बोध कराना है। भविष्य में भी इस तरह के खेल आयोजनों को निरंतर जारी रखा जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर निगम हरिद्वार की मेयर किरण जैसल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बच्चों और महिलाओं से खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने शानदार खेल भावना का परिचय दिया। माता-पिता एवं दर्शकों की उपस्थिति ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। फाउंडेशन के सदस्यों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है और वे स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर होते हैं।
विजेताओं में अंडर-14 वर्ग युवराज राठी, वंश अग्रवाल, अंडर-19 कृष्ण, तनिष्क अरोड़ा, अबोव-19 महिला प्रियांशी भंडारी, मुस्कान सैनी रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन की टीम के सदस्य प्रीति आहूजा, निधि अग्रवाल, विनीता सीकोरिया, निधि चावला, रुचि तनेजा, मीनाक्षी अरोड़ा सहित अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
