बरेली, 28 जनवरी (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने आज आगामी केंद्रीय बजट 2026–27 को लेकर व्यापारियों ने एमएसएमई क्षेत्र की समस्याओं को लेकर प्रधान आयकर आयुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने कर व्यवस्था को सरल बनाने, अनुपालन का बोझ कम करने और व्यापार को राहत देने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि महंगाई, बढ़ती लागत, जटिल कर प्रक्रियाएं और नकदी संकट के कारण व्यापार, उद्योग और सेवा क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हैं। ऐसे में बजट में छोटे और मध्यम व्यापारियों को राहत देने वाले प्रावधान जरूरी हैं।
जीएसटी में बदलाव की मांग
ज्ञापन में जीएसटी से जुड़ी कई अहम मांगें रखी गईं। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अलग–अलग लाइसेंस की जगह एक देश–एक लाइसेंस की व्यवस्था लागू की जाए, ताकि नए उद्यमियों और एमएसएमई को व्यापार शुरू करने में दिक्कत न हो। कई उद्योगों में कच्चे माल पर ज्यादा और तैयार माल पर कम जीएसटी होने से इनपुट टैक्स क्रेडिट फंसा रहता है, जिससे कारोबार की रफ्तार थम जाती है। इस व्यवस्था को जल्द सुधारने की मांग की गई।
इसके साथ ही एमएसएमई व्यापारियों के लिए त्रैमासिक रिटर्न, आईटीसी मिलान प्रक्रिया को आसान करने और कंपोजिशन स्कीम की सीमा बढ़ाने का सुझाव दिया गया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भारी छूट से स्थानीय बाजार को नुकसान हो रहा है। सभी के लिए समान कर नियम लागू हों और बाजार में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित की जाए।
आयकर में राहत की मांग
आयकर से जुड़े सुझावों में मानक कटौती को बढ़ाकर एक लाख रुपये करने, तीस प्रतिशत कर स्लैब की सीमा बढ़ाने, पेशेवर सेवाओं पर टीडीएस घटाने और प्रिज़म्पटिव टैक्स की सीमा बढ़ाने की मांग शामिल रही। व्यापार प्रतिनिधियों ने कहा कि एमएसएमई के लिए कार्यशील पूंजी की आसान व्यवस्था, ब्याज सब्सिडी योजनाओं की वापसी और बिना गारंटी ऋण को बढ़ावा देना समय की जरूरत है। ज्ञापन में वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज आय पर राहत देने और इलाज पर मिलने वाली कर छूट की सीमा बढ़ाने की मांग भी रखी गई।
राष्ट्रहित में एमएसएमई
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में एमएसएमई और व्यापार क्षेत्र की हिस्सेदारी करीब पैंतालीस प्रतिशत है। ऐसे में इस क्षेत्र को मजबूत करना देश की आर्थिक मजबूती के लिए जरूरी है। ज्ञापन साैंपने वालाें में संगठन के जिला महामंत्री जसपाल सिंह बग्गा, महानगर महामंत्री अनुज गुप्ता, महानगर अध्यक्ष कुमार गौरव शर्मा, महानगर युवा अध्यक्ष संजय सिंह, सीए मनीष माथुर सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार
