रायपुर 28 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने विमान हादसे में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के असमय निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है।
अपने शोक संदेश में देव ने कहा कि यह स्तब्धकारी और पीड़ादायी हादसा है जिससे महाराष्ट्र समेत देश की राजनीति में शून्य आ गया है। इसकी कभी भरपाई नहीं हो सकेगी। देव ने कहा कि इस हृदयविदारक घटना में हमने एक सशक्त, मुखर, अनुभवी और जनसमर्पित नेतृत्व के धनी व्यक्तित्व को खो दिया है। महाराष्ट्र ही नहीं, अपितु राष्ट्रीय राजनीति की दिशा के निर्धारण में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। देव ने पवार सहित विमान हादसे में प्राण खोने वाले पाँच अन्य मृतकों को भी अपनी श्रद्धांजलि दी है। देव ने परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की चिरशांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य व सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना की है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
