भीम आर्मी नेता ने नीतियों व कानूनों को सही बताया
हिसार, 28 जनवरी (हि.स.)। भीम आर्मी नेता अमित
जाटव ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा उच्च शिक्षा में समानता, गुणवत्ता
और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से बनाए गए कानून व नीतियों का समर्थन किया है। उन्होंने
कहा कि अगर कोई कानून सभी छात्रों को समान अधिकार देता है तो उसका मूल उद्देश्य सामाजिक
न्याय को मजबूत करना होता है और भीम आर्मी ऐसे हर प्रयास के साथ खड़ी है।
इसके साथ ही अमित जाटव ने बुधवार काे यह भी स्पष्ट किया कि
कानून में समानता होने के बावजूद ज़मीनी स्तर पर छात्रों को भेदभाव का सामना करना पड़
रहा है, जो एक गंभीर और चिंताजनक विषय है। इसका कारण कानून की मंशा नहीं बल्कि उसका
सही ढंग से लागू न होना है। उन्होंने कहा कि कई शिक्षण संस्थानों में प्रशासनिक लापरवाही
अधिकारियों की मानसिकता और कमजोर निगरानी तंत्र के कारण दलित, पिछड़े, आदिवासी और आर्थिक
रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को प्रवेश मूल्यांकन छात्रवृत्ति शोध और अनुशासनात्मक
कार्रवाई में असमान व्यवहार झेलना पड़ता है।अमित जाटव ने कहा कि कानून समान अधिकार
देता है लेकिन जब तक उसे लागू करने वाली व्यवस्था नीयत और निगरानी समान नहीं होगी,
तब तक भेदभाव की समस्या बनी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
