सिलीगुड़ी, 28 जनवरी (हि.स.)। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह 31 जनवरी को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी दौरे पर आ रहे हैं। यह दौरा किसी जनसभा या रोड शो के लिए नहीं, बल्कि पार्टी संगठन को मज़बूत करने के उद्देश्य से आयोजित एक विशेष बैठक के लिए होगा।
यह महत्वपूर्ण बैठक 31 जनवरी को दोपहर तीन बजे बागडोगरा स्थित गोसाईपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी मैदान में आयोजित की जाएगी। बैठक की संपूर्ण जिम्मेदारी सिलीगुड़ी संगठनात्मक जिला भाजपा कमेटी को सौंपी गई है। इस बैठक में उत्तर बंगाल के तीन प्रशासनिक जिलों और दो संगठनात्मक जिलों के भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे।
बैठक में दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों से पार्टी के सभी स्तर के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य रखी गई है। भाजपा सूत्रों के अनुसार, बूथ अध्यक्षों से लेकर जिला कमेटी के सदस्यों तक सभी पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं को बैठक में बुलाया गया है।
इस बैठक के माध्यम से पार्टी नेतृत्व का फोकस निष्क्रिय नेताओं और कार्यकर्ताओं को फिर से सक्रिय करने पर रहेगा। इसके साथ ही संगठन की वर्तमान स्थिति की गहन समीक्षा की जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्वयं संगठनात्मक ढांचे का आकलन करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बूथ स्तर तक की चुनावी रणनीति पर स्पष्ट दिशा-निर्देश देंगे।
पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक उत्तर बंगाल में भाजपा संगठन को नई ऊर्जा देने और जमीनी स्तर पर पार्टी को मज़बूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। अमित शाह की मौजूदगी से कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ने की उम्मीद है और आगामी चुनावों के लिए संगठनात्मक तैयारी को गति मिलेगी।—————
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार
