नई दिल्ली, 28 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण-पश्चिम जिले के वसंत कुंज नॉर्थ थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जांच में मृतक की पहचान करण (21) के रूप में हुई है। वह जेजे बंधु कैंप का रहने वाला था। घटना 27 जनवरी की रात करीब 11:40 बजे की है।
दक्षिण-पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त अमित गाेयल ने बताया कि जेजे बंधु कैंप स्थित बी-5 और बी-6 इलाके से चाकूबाजी की सूचना वसंत कुंज नॉर्थ थाना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही जांच अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा चुका था। इसी दौरान फोर्टिस अस्पताल, वसंत कुंज से पुलिस को सूचना मिली कि चाकू लगने से घायल एक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसे बाद में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मृतक का मेडिकल लीगल केस (एमएलसी) प्राप्त किया, जिसमें गर्दन के पास चाकू से वार किए जाने की पुष्टि हुई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक करण का कुछ युवकों के साथ बीड़ी जलाने के लिए माचिस देने को लेकर मामूली कहासुनी हो गई थी। यह विवाद देखते ही देखते बढ़ गया और इसी दौरान करण पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई।
पुलिस ने मौके पर स्थानीय लोगों से पूछताछ की और क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले में थाना वसंत कुंज नॉर्थ में हत्या का मुकदमा दर्ज किया। फिलहाल पुलिस आरोपिताें की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी।
————-
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी
