मीरजापुर, 28 जनवरी (हि.स.)। अदलहाट थाना क्षेत्र के ग्राम रैपुरिया के पास मंगलवार की रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। छिनैती के डर से भाग रहे कार चालक की गाड़ी गंगा पर बने पीपा पुल पर बेतरतीब ढंग से लगी प्लेट में फंस गई और रेलिंग तोड़ते हुए सीधे गंगा में जा गिरी। गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए शीशा तोड़ा और रस्सी पकड़कर अपनी जान बचा ली।
रैपुरिया गांव निवासी विनय यादव पुत्र नत्थू यादव अपनी टाटा जेस्ट कार से वाराणसी जा रहे थे। जैसे ही वे पीपा पुल पार कर उस ओर पहुंचे, गमछा से मुंह बांधे कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। छिनैती की आशंका से घबराए विनय यादव ने तुरंत कार मोड़कर वापस घर की ओर भागने का प्रयास किया। इसी दौरान बीच गंगा में पीपा पुल पर बिछी प्लेट में कार फंस गई और संतुलन बिगड़ने से गाड़ी रेलिंग तोड़ते हुए गंगा में गिर गई।
कार डूबने लगी तो चालक ने शीशा तोड़कर बाहर निकलते हुए पीपे में बंधी रस्सी पकड़ ली। शोर सुनकर रैपुरिया घाट के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना पर नरायनपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
बुधवार सुबह गोताखोरों की मदद से कार निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक सफलता नहीं मिल सकी थी।
ग्रामीणों का आरोप है कि रात में पीपा पुल से आवागमन बेहद खतरनाक हो जाता है। पुल पर तैनात कर्मचारी अक्सर गायब रहते हैं और गंगा पार अवांछनीय तत्व सक्रिय रहते हैं, जिन पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे ऐसे तत्वों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा
