वाइक आन ज़ी, नीदरलैंड्स, 28 जनवरी (हि.स.)। टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकश का उतार-चढ़ाव भरा सफर जारी है। मंगलवार को खेले गए नौवें राउंड में गुकश को जर्मनी के ग्रैंडमास्टर मैथियास ब्लूबाम के हाथों हार का सामना करना पड़ा। सफेद मोहरों से खेल रहे 19 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी इस मुकाबले में पूरी तरह पिछड़ते नजर आए और यह उनकी पिछले चार मुकाबलों में तीसरी हार रही।
इस जीत के साथ ब्लूबाम अपने करियर में पहली बार 2700 रेटिंग क्लब में शामिल होने के बेहद करीब पहुंच गए हैं। उनकी लाइव रेटिंग 2695.1 हो गई है और अब वह फिडे कैंडिडेट्स में 2700+ खिलाड़ी के रूप में क्वालिफाई करने से सिर्फ एक जीत दूर हैं।
इस बीच, भारत के आर. प्रज्ञानानंद ने हमवतन अरविंद चितंबरम को हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की और लंबे समय से चला आ रहा जीत का इंतजार खत्म किया। अर्जुन एरिगैसी ने अमेरिकी ग्रैंडमास्टर हांस नीमन के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ खेला।
नौ राउंड के बाद गुकश, एरिगैसी और प्रज्ञानानंद—तीनों के चार-चार अंक हैं, जबकि अरविंद चितंबरम 2.5 अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे बने हुए हैं। उज़्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव छह अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।
बुधवार को खेले जाने वाले 10वें राउंड में भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले इस प्रकार होंगे: गुकेश का सामना यागिज़ कान एर्दोगमुस से होगा, अर्जुन एरिगैसी की टक्कर विंसेंट कीमर से होगी, प्रज्ञानानंद हांस मोके नीमन के खिलाफ खेलेंगे, जबकि अरविंद चितंबरम का मुकाबला थाई दाई वान गुयेन से होगा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
