पौड़ी गढ़वाल, 28 जनवरी (हि.स.)। 26 से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय नयार महोत्सव की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने विकास भवन कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध, सुरक्षित एवं प्रभावी तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि नयार फेस्टिवल के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली वायु, भूमि एवं जल क्रीड़ाओं सहित सभी गतिविधियों की समुचित, सुरक्षित एवं समयबद्ध तैयारियां सुनिश्चित की जाएं।
उन्होंने कहा कि आयोजन की प्रत्येक गतिविधि तय मानकों के अनुरूप होनी चाहिए, जिससे प्रतिभागियों एवं दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने परिवहन विभाग को वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था, मुख्य चिकित्साधिकारी को स्वास्थ्य सेवाओं, आपातकालीन चिकित्सा सुविधा एवं एम्बुलेंस व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्य विभिन्न गतिविधियों मे शामिल प्रतिभागियों के लिए आवास, भोजन एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्थाओं को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का शत-प्रतिशत निर्वहन करते हुए आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नयार महोत्सव का उद्देश्य जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देना, प्राकृतिक व सांस्कृतिक विरासत के साथ साहसिक पर्यटन की संभावनाओं का प्रचार-प्रसार करना तथा स्थानीय युवाओं को सहभागिता व स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है।
बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिवमोहन शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, अधिशासी अभियंता लोनीवि विवेक सेमवाल, जिला मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह
