फर्रुखाबाद,28 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में बुधवार को हुई बरसात से उफनाये नाले का गंदा पानी घरों में घुसने पर लोगों का गुस्सा
फूट पड़ा। नाराज लाेगाें ने फतेहगढ़ फर्रुखाबाद रोड पर जाम कर पालिकाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की। जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी
लम्बी कतारें लग गई।
दरअसल शहर के मोहल्ला नेकपुर चौरासी और फतेहगढ़ के कई मोहल्लों की गलियों में आज बारिश के बाद पानी भर गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि नालियों के चाैक होने के कारण जलभराव हुआ, जिसके चलते गंदा पानी नेकपुर कला एसएआर कोल्ड स्टोर वाली सड़क पर भर गया। जलभराव से परेशान
निवासियों ने नगर पालिका द्वारा निर्मित नाला गलत तरीके से बनाए जाने और बरसात से घराें में पानी पहुंचने का आराेप लगाया। इससे गुस्साएं बड़ी संख्या में महिला, पुरुष फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ मार्ग पर पहुंचे और ई-रिक्शा और अन्य वाहनों को आड़े-तिरछे लगाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही
फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जाम लगाने वालाें काे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे उच्चाधिकारियों को बुलाने और मौके पर स्थिति का जायजा लेने की मांग पर अड़े रहे। इस बीच करीब 30 मिनट तक जाम लगा रहा। जिसके बाद नगर पालिका के दो टैंकर माैके पर पहुंचे और गंदा पानी हटाने पर जाम खोल दिया गया।
सभासद के भतीजे अरुण त्रिवेदी ने बताया मेन रोड से मसैनी चौराहा तक जो नाला का निर्माण कराया गया है, वह गलत है। मलिन बस्ती में आए दिन घरों में पानी भर जाता है। शिकायत करते हैं तो कोई सुनवाई नहीं होती है। आईजीआरएस का भी फर्जी निस्तारण कर दिया जाता है। घरों में करीब एक-एक फिट पानी भरा हुआ है। इसी मजबूरी के चलते जाम लगना पड़ा।
फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि जाम की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे थे और जाम को खुलवा दिया गया है। ईओ नगर पालिका विनोद कुमार ने बताया कि जहां जल भरा हुआ था, वहां मशीन पहुंच गई है और पानी को निकलवाया जा रहा है।
————–
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar
