औरैया, 28 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिटकापुर निवासी शैलेंद्र कुमार (35) पुत्र रामरतन दोहरे का बुधवार को हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया।
अजीतमल कोतवाली पुलिस के क्राइम प्रभारी रामचंद्र वर्मा ने बताया कि नियामतपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में खराब सरकारी हैंडपंप को ठीक करने के लिए अपने कुछ साथियों के साथ ग्राम चिटकापुर निवासी शैलेंद्र कुमार (35) पुत्र रामरतन दोहरे आज पहुंचा था। काम करते समय शैलेंद्र कुछ देर के लिए एक किनारे बैठ गया। इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह गिर पड़ा। साथी मजदूराें ने तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीण शैलेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी करने पर पता चला है कि मृतक शैलेंद्र मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके परिवार में पत्नी आराधना, पांच वर्षीय पुत्र सूर्यांश, चार वर्षीय पुत्री प्रांशी, दो वर्षीय मानसी तथा पांच माह का पुत्र अनुज हैं। परिजनाें काे जानकारी देते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार
