रांची, 28 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने मोराबादी स्थित इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम परिसर से अवैध कब्जा तत्काल हटाने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टेडियम परिसरों की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए और अवैध कब्जा, नशा या अनुशासनहीनता की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई होगी।
उपायुक्त बुधवार को खेलकूद से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर आयोजित समीक्षात्माक बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा है कि न सिर्फ मोरहाबादी स्टेडियम बल्कि रांची जिले के किसी भी स्टेडियम अथवा खेल परिसर में नशा-पान, धूम्रपान या किसी भी प्रकार की अनुशासनहीन गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि स्टेडियम और खेल परिसर खिलाड़ियों के अभ्यास व प्रतियोगिता के लिए समर्पित स्थल हैं, जहां अनुशासन और स्वच्छ वातावरण बनाए रखना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या अतिक्रमण खिलाड़ियों के भविष्य और खेल संस्कृति के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य खिलाड़ियों को सुरक्षित, स्वच्छ और अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराना है, ताकि वे बिना किसी बाधा के प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें और जिले का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकें। बैठक में कई अधिकारी पदाधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar
