डेहरी ऑन सोन (रोहतास). पतंजलि योग समिति रोहतास के तत्वाधान में पांच दिवसीय योग शिविर यज्ञ हवन के साथ रविवार को संपन्न हो गया। समापन के अंतिम दिन यज्ञ हवन का आयोजन किया गया जिसमें मौके पर उपस्थित सभी भाई- बहनों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए हवन किया। बताते चलें कि डेहरी प्रखंड के आदर्श ग्राम- चिलबिला मैं जदयू नेता बसंतराय वर्मा के घर के सामने स्थित प्रांगण में बुधवार से पांच दिवसीय योग, आयुर्वेद, एक्यूप्रेशर एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया था। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी उमाशंकर पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि योगासन एवं प्रणायाम सभी साध्य -असाध्य रोगों में प्रणायाम का चमत्कारिक लाभ होता है। अपनी शक्ति और सामर्थ्य के अनुसार खाली पेट प्रणायाम नियमित रूप से अवश्य करें। संधिवात में सूक्ष्म व्यायाम, कमर के दर्द मैं मेरुदंड के आसन करने से निश्चित लाभ होता है । आयुर्वेद में मुख्य रूप से तीनों दोषो( वात, पित्त ,कफ) का पूरा पर पृकुपित होना या विषम होना रोग उत्पत्ति का कारण माना जाता है, तीनों दोषों का संबंध विभिन्न शरीरगत तंत्र और संस्थानों से है। इसलिए सही ढंग से नियमानुसार आसन, प्राणायाम, ध्यान और व्यायाम करने से तीनों को सम वस्था में ठीक रखा जा सकता है। औषधीय पौधा पत्थरचट्टा एवं गिलोय को भी लगाया गया। योग करें और निरोग रहे ।जिसमें मुख्य संयोजक विनय कुमार सिंह पतंजलि सह जिला प्रभारी और मंडल प्रभारी रणविजय सिंह मुख्य शिक्षक दीपक कुमार मिश्रा ने सभी भाइयों को योग एवं आसन एवं प्रणाम कराएं तथा इसके टिप्स दिए । एक्यूप्रेशर के विषय में अजय चंद्रवंशी ने बहुत से लोगों को एको प्रेशर कराएं और इससे होने वाले लाभ की जानकारी दीऔर उनके विषय मैं बताएं योग शिविर में उपस्थित कुणाल राय बर्मा ,धर्मेंद्र सिंह, धीरेंद्र कुमार ,चंद्रप्रकाश, प्रमोद सिंह ,अजीत कुमार ,राम बहादुर सिंह ,सौरभ कुमार, दृष्टि राज सहित अन्य लोग उपस्थित थे तथा सभी ने योग करने के बाद यज्ञ हवन के साथ पूजा अर्चना करते हुए ग्रामीणों को योग से होने वाले लाभों की जानकारी भी दी। तथा बताया कि योग करने से बड़ा से बड़ा असाध्य रोग को भी खत्म किया जा सकता है।