डेहरी ऑन सोन (रोहतास). हिमांशु फाउंडेशन के अध्यक्ष सह वार्ड 3 के पार्षद अधिवक्ता रवि शेखर एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा साथियों ने माझार कुंड में नहाने के दौरान 2 छात्र आदित्य आनंद एवं सद्दाम अंसारी की मौत हो जाने के बाद बेहद गरीब एवं चार बहनों में एकलौता भाई सद्दाम अंसारी को कुल 91000 रुपये एवं खाद्य सामग्री से सहायता की । इसी के तहत रविवार को हिमांशु फाउंडेशन के तरफ से भी सद्दाम अंसारी के घर जाकर उनके माता एवं परिजनों को 5000 रुपये की आर्थिक मदद की, जिसमे अध्यक्ष रवि शेखर जी की धर्मपत्नी निभा शेखर सिंह की भी भरपूर सहयोग मिली। निभा ने कहा कि आज उस माँ की मदद करना है जिसके घर का इकलौता चिराग पिछले दिनों बुझ गया, उनकी दुःख में मैं अपनी पूरी सहयोग करना चाहती हूँ। पार्षद रवि शेखर ने बताया कि सद्दाम के घर अपने लोगो के साथ जाकर उन्हें आर्थिक मदद की और आगे भी हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया. उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं छात्रों ने चंदा करके इन्हें पैसे एवं खाद्य सामग्री से मदद कर रही है वही आगे भी करती रहेगी। सहयोग पाकर सद्दाम के माता की आँखे नम हो गई, और उन्होंने रवि शेखर को अपना बेटा बता कर धन्यवाद दिया। .
मौके पर मौजूद हिमांशु फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ ओ पी आनन्द ने कहा कि इस सेवाभाव के लिए अध्यक्ष पार्षद रवि शेखर और उनकी पत्नी निभा शेखर सिंह के विचारों की जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम होगी, विरले ही ऐसी सोच रखने वाले लोग होते है जो किसी माँ के दुःख में सहयोग के लिए कुर्बान कर दे, मैं इन्हें तहेदिल सलाम करता हूं, और इस दुःखी माँ को अपनी कमिटी की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाता हूँ। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता, आकाश कुमार, विजय यादव, चंदन तिवारी, अभय, गुड्डू, मोहन, महताब इत्यादि लोग उपस्थित थे।