फर्रुखाबाद, 28 जनवरी (हि.स.)। अमृतपुर कस्बे के मुख्य बस अड्डे के पास बुधवार काे बाइक और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत में बाइकसवार दो युवकाें की माैत हाे गई।
जानकारी के अनुसार बस अड्डे के पास माेरंग लदा ट्रैक्टर बांसी अड्डे की तरफ जा रहा था। तभी ट्रैक्टर ने सामने से आ रही बाइक
काे टक्कर मार दी। जिससे बाइक ट्रैक्टर के पहियों में उलझ गई और दोनों बाइकसवार युवक ट्रैक्टर के नीचे आ गए। घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। ट्रैक्टर चालक माैके से भाग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया और घायल युवकों को तत्काल राजेपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहां इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतकाें की पहचान कस्बा निवासी सत्यम पुत्र दिलीप और शोभित पुत्र तिलकराम उर्फ पहाड़ी के रूप में हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि यहां रोड पर काफी भीड़ रहती है। बस अड्डे पर ग्रामीण बैंक और दूसरी भारतीय स्टेट बैंक व पास में ही सब्जी बाजार लगता है और यहीं पर जूनियर प्राइमरी स्कूल भी है। यहां न ताे यातायात के सांकेतिक चिन्ह हैं और न ही ब्रेकर। इसी वजह से यहां अक्सर दुर्घटनाएं हाेती रहती हैं।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar
