


खड़गपुर, 28 जनवरी (हि. स.)। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर–एक प्रखंड एवं पंचायत समिति अंतर्गत छह नंबर खेलाड़ क्षेत्र में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी आवास योजना ‘बांग्लार बाड़ी (ग्रामीण)’ का दूसरा चरण तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विशेष पहल से संचालित इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब एवं वंचित परिवारों को पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराना है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, इस योजना के तहत राज्यभर में लगभग 20 लाख परिवारों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रत्येक लाभार्थी परिवार को एक लाख 20 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को पहले चरण में खेलाड़ ग्राम पंचायत की ओर से चयनित लाभार्थियों को 60 हजार रुपये की चेक राशि वितरित की गई।
बताया गया कि योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं प्रांतिक वर्ग के लोगों के पक्का मकान सुनिश्चित करना है, जिससे वे सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सकें। ग्राम्य बंगाल के प्राकृतिक परिवेश में निर्मित ये आवास केवल ईंट-सीमेंट की संरचना नहीं, बल्कि सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रतीक हैं।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पूरी प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी है और बिना किसी दलाल या कटमनी के सहायता राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जा रही है।
राज्य सरकार का कहना है कि स्वनिर्भर बंगाल के संकल्प के साथ सरकार विकास की धारा को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और प्रत्येक वर्ग के लोगों के साथ खड़ी है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता
