रांची, 28 जनवरी (हि.स.)। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा के संचालन समिति के सदस्य, सांदीपनि आश्रम के संरक्षक और शिशु विकास मंदिर समिति (झारखंड) के विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके महावीर सिंह के आकस्मिक निधन पर बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
मौके पर शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। वक्ताओं ने महावीर सिंह के सेवाभावी, सरल और समर्पित जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय और समाज के प्रति उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।
इस अवसर पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई। श्रद्धांजलि सभा में शक्ति नाथ लाल दास, प्रो ब्रज किशोर जायसवाल, पवन, अखिलेश्वर नाथ मिश्र, लाल अशोक नाथ शाहदेव, बलराम उपाध्याय, अंजू कुजूर, डॉ उमाशंकर शर्मा, योगेश्वर दुबे सहित विद्यालय के सभी आचार्य और कर्मचारी मौजूद थे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar
