डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी शहर के कोल डिपो के पास स्थित प्री ओन्ड कार के बिक्रेता रंजन ब्रदर्स को एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। रोहतास और औरंगाबाद के अलावा गया इलाके में महिंद्रा फाइनेंस ने प्री ओन्ड कार के बिक्री के क्षेत्र में इन्हें पसंदीदा भागीदार माना है। सभी कंपनी का गाड़ी बहुत सस्ते मे वित्त सुविधाओं के साथ मिल रहा है। संचालक राजीव रंजन सिंह ने बताया कि इस पूरे इलाके में फाइनेंस सुविधा के लिए प्रिमियम पैमाना हमारी कंपनी को ही मिला है। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके में कंपनी 5 साल से ज्यादा समय से यह काम कर रही है। उनके यहां बिहार-झारखंड के अलावा यूपी की गाड़िया बेहतर कंडिशन में दूसरे ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाती है।
उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य लोगों को बेहतर फाइनेंस सुविधाओं के साथ अच्छी रिसेल वैल्यू की गाड़िया उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि कंपनी के विस्तार की योजना पर भी काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी कंपनी के विकास के लिए जरूरी है कि ग्राहकों में उसपर भरोसा बना रहे। जिसके लिए वो पूरानी कारों की फीजिकल कंडीशन के आधार पर डिसाइड होता है। उन्होंने इसके लिए कार 24 की डिलरशिप भी ली है। जिससे कारों को रेटिंग को रेटिंग और वेरिफिकेशन की सुविधा मिलती है।