रायपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने बुधवार को नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से 270 ग्राम कोकीन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है। यह मामला माना थाना क्षेत्र का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपित फिदेल मोडू नाइजीरियन मूल का छात्र है। बुधवार सुबह इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से रायपुर पहुंचा था। एयरपोर्ट पर संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने उसे रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से कोकीन बरामद होने पर मौके पर ही उसे हिरासत में ले लिया गया।
कार्रवाई के बाद आरोपित को राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) कार्यालय ले जाया गया, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि कोकीन की सप्लाई कहां से की गई थी और इसे किसे सौंपा जाना था। साथ ही, आरोपित के नेटवर्क, संपर्कों और इस ड्रग तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की भी जानकारी खंगाली जा रही है।
राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क से जुड़े पहलुओं पर जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर
