रायपुर, 28 जनवरी (हि.स.)।भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीनस्थ केंद्रीय संचार ब्यूरो, बिलासपुर द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक दिवसीय समेकित लोक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन बिल्हा विकास खंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम बरभांठा, जिला बिलासपुर में किया गया। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच शिव कुमार यादव, पंच हरी बाई मरावी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, बिलासपुर के कार्यालय प्रभारी कमल गिरी ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा 16 जनवरी से 31 जनवरी तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत देशभर में विभिन्न स्वच्छता एवं जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान से न केवल जनस्वास्थ्य में सुधार हुआ है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी मजबूती मिली है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि स्वच्छ और स्वस्थ भारत का सपना तभी साकार होगा, जब प्रत्येक नागरिक इस अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएगा और अपने घर, सड़क तथा आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने के साथ-साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम सरपंच शिव कुमार यादव ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के प्रारंभ से पूर्व गांवों में विशेषकर महिलाओं को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान प्रारंभ किए जाने के बाद योजना के अंतर्गत घर-घर पक्के शौचालयों का निर्माण हुआ, जिससे महिलाओं सहित पूरे परिवार की समस्याओं का समाधान संभव हुआ। उन्होंने कार्यक्रम को जनहितकारी, कल्याणकारी एवं शिक्षाप्रद बताते हुए कहा कि अब गांव के सभी लोग मिलकर व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देंगे, ताकि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य पूर्ण हो सके।
कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित प्रश्नमंच, रंगोली प्रतियोगिता एवं भव्य जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में अनिल कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा “एक पेड़ मां के नाम” पहल के अंतर्गत पौधों का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में गीत-नाटक दल द्वारा विषय आधारित गीतों एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश प्रभावी रूप से ग्रामीणों तक पहुंचाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा
