हैदरनगर. हैदरनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल स्थित डॉ. मनोरंजन प्रसाद सिंह के क्लीनिक में शनिवार को मधुमेह का जांच कैंप लगाकर किया गया। मधुमेह जांच करने वाले लैब टेक्नीशियन के अलावे डॉ. मनोरंजन प्रसाद सिंह उपस्थित होकर मधुमेह पीड़ित रोगियों को कई परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि कैंप के माध्यम से 50 से अधिक लोगों का ब्लड सैम्पल लेकर मधुमेह की जांच की गई।
ये भी पढ़ें: प्री ओन्ड कार के बिक्रेता रंजन ब्रदर्स को मिली बड़ी उपलब्धि, महिन्द्रा फाइनेंस ने माना पसंदीदा भागीदार
उन्होंने कहा कि कैंप के जरिये प्रत्येक सप्ताह वह एक पखवारा पर क्लीनिक में कैंप लगाकर मधुमेह की जांच की जाती है जो सेवा भाव के माध्यम से मुफ्त किया जाता है। साथ ही दवा भी वैसे मरीजों को दिया जाता है जो अपने से सक्षम नही है। उन्होंने कहा कि मधुमेह का एक ही इलाज है खान पान में संयम बरते। साथ ही चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार समय पर दवा ले।