
प्रयागराज, 29 जनवरी (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित करछना थाना क्षेत्र में हर्रई घोड़े डीह नहर के समीप बुधवार की देर रात दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों से पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम ने मौके से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, एक पिस्टल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि गोली से घायल बदमाशों की पहचान प्रयागराज के जार्जटाउन थाना क्षेत्र के सोहबतियाबाग निवासी पप्पू सोनकर पुत्र सहनलाल व साथी अरविन्द सोनकर पुत्र स्वर्गीय अजय कुमार सोनकर के रूप में की गई। दोनों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जबकि मौके से दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। फरार बदमाशों की तलाश जारी है।
उन्होंने बताया कि 28 जनवरी को करछना थाना क्षेत्र मझुआ नहर के पास चन्दन सोनी को मोटरसाइकिल से गिराकर सोने चांदी के बैग लूटने एवं विरोध करने पर बदमाश गोली मारकर भाग निकले थे और दूसरी घटना में स्कूटी से जा रही महिला कविता विश्वकर्मा से मोटरसाइकिल सवार बदमाश चांदी के जेवरात और नगदी लूटकर भागे थे। करछना एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम दोनों वारदातों के खुलासे के लिए लगातार प्रयासरत थी। बुधवार रात
हर्रई घोड़े डीह और बेन्दो बॉर्डर पर पुलिया के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान 2 मोटरसाइकिल तेज गति से आती हुई दिखायी दी, जिन्हें पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया, लेकिन मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम ने संदेह होने पर उन मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों का पीछा किया। तब वह बाइक सवार मुंगारी-पनासा रोड की तरफ भागने लगे। उक्त बाइक सवार ने एसओजी यमुनानगर जोन टीम व थाना करछना पुलिस टीम से स्वयं को घिरता हुआ देखा तो हड़बड़ाहट में उनकी मोटर साइकिल गिर गयी तथा खेत की तरफ पैदल ही भागने लगे। खुद को घिरता देखकर उन बाइक सवार व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की, जिससे पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में दो संदिग्ध व्यक्ति पप्पू सोनकर और अरविन्द सोनकर गोली लगने से घायल होकर गिर गए। जबकि मौके से दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल
