पूर्वी सिंहभूम, 29 जनवरी (हि.स.)। चक्रधरपुर मंडल की आरपीएफ उड़नदस्ता टीम ने बुधवार की देर रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए चलती ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरपीएफ ने टाटानगर रेलवे स्टेशन से गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से महंगे मोबाइल फोन और चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किए गए हैं।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान ऋषि तोरवा, अल्ताफ आलम, चंदन राम उर्फ चिंटू और विशाल तिवारी उर्फ जीशान के रूप में हुई है। सभी आरोपी ओडिशा के बड़बिल के निवासी बताए जा रहे हैं।
आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार बुधवार रात गश्त के दौरान ट्रेन संख्या 12809 मुंबई-हावड़ा मेल के एसी कोच से दो संदिग्ध व्यक्तियों को उतरकर तेजी से भागते हुए देखा गया। उनकी गतिविधियों को संदिग्ध मानते हुए आरपीएफ ने स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच में सामने आया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने में कुल चार लोग शामिल थे,जो आपसी तालमेल से यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी कर रहे थे।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरपीएफ टीम ने आरोपियों की तलाश तेज की और बुधवार देर रात टाटानगर रेलवे स्टेशन के नाइट आउट क्षेत्र के पीछे से चारों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी किए गए मोबाइल फोन, एक मोबाइल चार्जर और वारदात में इस्तेमाल किया गया बड़ा कटर, हेक्सा ब्लेड समेत अन्य औजार बरामद किए गए। आरपीएफ ने आरोपियों के पास से एक एप्पल मोबाइल, एक वनप्लस मोबाइल और एक वीवो मोबाइल बरामद किया है, जिनकी कुल कीमत करीब एक लाख साठ हजार रुपये आंकी गई है।
आरपीएफ ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। इनमें से अल्ताफ आलम करीब 11 बार जेल जा चुका है। आरपीएफ ने चारों आरोपियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए रेल थाना टाटानगर को सौंप दिया है, जहां पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक
