फर्रुखाबाद,29 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में मोहम्मदराबाद स्थित सत्यवती पब्लिक स्कूल का दो दिवसीय वार्षिकाेत्सव का गुरुवार काे
धूमधाम से संपन्न हुआ। दूसरे दिन कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों ने भाग लिया। इस दाैरान उन्हाेंने मुख्य रूप चल बेटा सेल्फी…., छाप तिलक…., आरम्भ है प्रचंड व एक म्हाराे राधा… आदि गीताें पर विशेष नृत्य प्रस्तुति से बच्चाें ने उपस्थित लाेगाें की सराहना बटाेरी।
कार्यक्रम में सबसे पहले विद्यालय के प्रबंधक बृजेश दुबे ने मां सरस्वती की प्रतिम के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। दोनों दिन अभिभावकों को प्रबंधक बृजेश दुबे ने शाल उड़ा कर सम्मानित किया। अभिभावक अपने बच्चों के कार्यक्रमों को देखकर एवं सम्मान पाकर काफी गदगद हुए। अभिभावकों ने कहा के उनके बच्चे स्कूल में अच्छी तरह से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
इससे पूर्व वार्षिकोत्सव के पहले दिन प्ले ग्रुप से कक्षा 5 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इन बच्चाें गीत छाेटा बच्चा जान के मुझको…, नन्ही सी चिड़िया…, मोबाइल थीम और मेरा जूता है जापानी….. आदि गानों पर धमाल मचा दिया।
इस अवसर पर डायरेक्टर फ्रान्सिस पी.ए., प्रधानाचार्य हामा चौहान, सुबोध पाण्डेय मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अकेन्द्र सिंह व प्रभात राम ने किया।
————-
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar
