नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट सौंपी।

मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य में सरकार द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों और भविष्य के लक्ष्यों एवं दृष्टिकोणों पर एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है।

केंद्रीय बजट से उम्मीदों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ सालों में सरकार ने पूर्वोत्तर क्षेत्र पर ध्यान दिया है और प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि इस साल के बजट में भी ऐसा ही होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चाहती है कि केंद्र सरकार का समर्थन जारी रहे। इस साल का बजट पूर्वोत्तर और पूरे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि 16वें वित्त आयोग की अवधि भी इसी साल शुरू होगी। उन्होंने उम्मीद जताया है कि इस बजट में पूर्वोंत्तर के कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां प्रदेश सरकार चाहती है कि केंद्र सरकार का पूरा सहयोग जारी रहे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी
