
अध्यापिका से स्पष्टीकरण मांगा

कैथल, 29 जनवरी (हि.स.)। जिला उपायुक्त अपराजिता ने गुरुवार को जिला बाल भवन एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर चार अमरगढ़ गामड़ी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों ही संस्थानों में साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। अव्यवस्थाओं को लेकर जिला बाल कल्याण अधिकारी, बाल भवन में बच्चों को पढ़ाने वाली अध्यापिका व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर चार की प्रभारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगने सहित विद्यालय के सफाई कर्मचारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।

डीसी सबसे पहले बाल भवन पहुंचीं। जहां वे कक्षा कक्ष में पहुंचीं तो वहां बच्चों को टीवी पर दिखाए जा रहे कार्टून पर डीसी ने सख्त निर्देश दिए कि बच्चों को शारीरिक गतिविधियां ज्यादा करवाएं, टीवी कम से कम दिखाएं। इसके बाद यहां रखी अलमारी खोलकर देखी। जिसमें कंबल, चाय बनाने का सामान व अन्य स्टेशनरी अव्यवस्थित तरीके से रखी हुई मिली। साथ ही सर्दी के बावजूद कंबल धुले हुए न मिलने पर स्टाफ को कड़े निर्देश जारी किए।
उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रयोग की सभी वस्तुएं साफ-सुथरे एवं व्यवस्थित तरीके से रखी जानी चाहिए। जो वस्तुएं बच्चों के प्रयोग लायक हैं, उन्हें प्रयोग में लाएं। इसके बाद डीसी ने रसोई का निरीक्षण किया। जहां सफाई का अभाव मिला। साथ ही रसोई में चप्पल मिलने पर डीसी ने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने शौचालय का निरीक्षण कर वहां हैंडवॉश सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके बाद डीसी पहली मंजिल पर हाल में बर्तन मिलने पर सख्त निर्देश जारी किए। साथ ही यहां चलाए जा रहे सिलाई केंद्र का भी दौरा किया। वॉश बेसिन में पाइप टूटने पर डीसी ने सख्त निर्देश जारी किए। डीसी ने बाल भवन में अब तक आए बजट व खर्च की भी जानकारी ली। उन्होंने जिला बाल कल्याण अधिकारी एवं अध्यापिका को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। साथ ही अगले दस दिन में बाल भवन का कायाकल्प करने के निर्देश जारी किए।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे
