नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स)। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार का कहना है कि बारामती विमान दुर्घटना में ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। जांच जारी है और इसे तय समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाएगा।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि हादसे के बाद सभी आवश्यक प्रतिक्रिया और जांच तंत्रों को तुरंत सक्रिय कर दिया गया है। एक संपूर्ण, पारदर्शी और समयबद्ध जांच सुनिश्चित करना मंत्रालय की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को पुणे जिले के बारामती हवाई अड्डे के पास एक विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार और विमान में सवार चार अन्य की मौत हो गई थी।
मंत्रालय ने बताया कि नई दिल्ली स्थित विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) के तीन अधिकारियों की एक टीम और मुंबई स्थित नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के तीन अधिकारियों की एक अन्य टीम आज दुर्घटनास्थल पर पहुंची। एएआईबी के महानिदेशक जी.वी.जी. युगंधर भी कल ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे। दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।
बयान में कहा गया है कि मंत्रालय निर्धारित समय-सीमा के भीतर स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं और निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार जांच पूरी करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। ये जांच एएआईबी नियम, 2025 के नियम 5 और 11 के अनुसार शुरू की गई है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर
