शाहजहांपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक महिला ने भांजे और उसके साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भंवरे दीक्षा अरुण ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और महिला से पूछताछ कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भंवरे दीक्षा अरुण ने बताया कि गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि भटपुरा चंदू गांव निवासी बलराम (30) की हत्या उसकी पत्नी पूजा ने कर दी है। पुलिस गांव पहुंची, जहां बलराम का शव खून से लथपथ घर के अंदर चारपाई पर पड़ा मिला। उसकी पत्नी से पूछताछ की गई तो महिला ने बताया कि बीती रात भांजे आदेश और उसके दो अन्य साथियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।

भाई राजू का कहना है कि पूजा और आदेश के बीच अवैध सम्बन्ध थे। आरोप है कि अवैध सम्बन्धों के कारण ही पूजा ने आदेश और उसके साथियों के साथ मिलकर बीती रात बलराम की हत्या कर दी। घटना की जानकारी आज सुबह उस वक्त हुई जब वो आज सुबह बलराम के घर पहुंचे।
एएसपी ने बताया कि तहरीर मिलते ही प्राथमिकी पंजीकृत की जाएगी। आरोपित महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ।
हिन्दुस्थान समाचार / अमित कुमार शर्मा
