कानपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। शहरवासी ध्यान दें कि छह जनवरी को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें। नाम न होने की स्थिति में फॉर्म-6 और त्रुटि सुधार के लिए फॉर्म-8 भरकर छह मार्च को प्रकाशित होने वाली अंतिम मतदाता सूची में नाम शामिल कराया जा सकता है। इस क्रम में 31 जनवरी को जिले के सभी 3770 बूथों पर बूथ डे आयोजित किया जाएगा।

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद की सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। वर्तमान में यह प्रक्रिया सुनवाई के चरण में है, जिसमें चिन्हित मामलों का नियमानुसार निस्तारण किया जा रहा है।

एसआईआर के दौरान लगभग 2.07 लाख मतदाता नो मैपिंग श्रेणी में चिन्हित किए गए थे। इनमें से 1.70 लाख से अधिक मतदाताओं को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। अब तक करीब 35 हजार मामलों की सुनवाई 175 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं 10 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा की जा चुकी है। सुनवाई के दौरान मतदाता भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 13 वैध अभिलेखों के माध्यम से अपनी पात्रता सिद्ध कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि जो मतदाता पहली सुनवाई में उपस्थित नहीं हो सके, उन्हें एक अतिरिक्त अवसर दिया जा रहा है। स्वयं उपस्थित न हो पाने की स्थिति में परिवार का कोई सदस्य प्रतिनिधि के रूप में दस्तावेज प्रस्तुत कर सकता है। प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे।
अब तक सवा लाख से अधिक फॉर्म-6 और 40 हजार से ज्यादा फॉर्म-8 प्राप्त हो चुके हैं। लगभग 26 लाख मौजूदा मतदाताओं को शामिल करते हुए अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन की तैयारी अंतिम चरण में है।
जिलाधिकारी ने नागरिकों से समय रहते दस्तावेज तैयार रखने और नोटिस मिलने पर निर्धारित अवधि में प्रस्तुत करने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप
