चंपावत, 29 जनवरी (हि.स.)। चंपावत जिले में बाल श्रम पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने टनकपुर क्षेत्र में एक संयुक्त निरीक्षण अभियान चलाया। इस अभियान में श्रम विभाग, पुलिस, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड हेल्पलाइन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी और जिला बाल संरक्षण इकाई की संयुक्त टीमें शामिल थीं।

इन टीमों ने निर्माणाधीन स्थलों, दुकानों, बस अड्डे और रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सघन जांच की। निरीक्षण के दौरान, टीमों ने बच्चों और किशोरों से उनकी आयु, शिक्षा और पारिवारिक स्थिति के बारे में जानकारी ली। साथ ही, प्रतिष्ठानों में आवश्यक अभिलेखों का भी सत्यापन किया गया।

निरीक्षण के दौरान कहीं भी बाल श्रम का कोई मामला सामने नहीं आया। अधिकारियों ने इसे निरंतर निगरानी और जागरूकता अभियानों का सकारात्मक परिणाम बताया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जिले को बाल श्रम मुक्त बनाने की दिशा में ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा असुरक्षित परिस्थितियों में काम करने के लिए मजबूर न हो।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी
