
चंपावत, 29 जनवरी (हि.स.)। चंपावत जनपद में ‘नशा मुक्त भारत’ अभियान को जनआंदोलन बनाने के लिए जिला प्रशासन ने नई पहल की। इसके तहत बालेश्वर मंदिर परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महंत पवन गिरी को संस्कृति संवर्धन किट भेंट की गई।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने पूजा-अर्चना कर जिले की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की और मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों से दिया गया संदेश समाज पर गहरा प्रभाव डालता है और युवाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करता है।

संस्कृति संवर्धन किट में पुस्तकें, वाद्य यंत्र और जागरूकता सामग्री शामिल हैं, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और उन्हें रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ना है। जिला प्रशासन ने इसे नशा मुक्त, जागरूक और संस्कारवान समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
कार्यक्रम में व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह, सामाजिक कार्यकर्ता गौरव पांडेय, राज्य आंदोलनकारी सुनील गड़कोटी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी
