सासाराम (रोहतास). शहर के मेडिकल एवं डॉक्टर के मशहूर रौजा रोड में दवा व्यवसाई संघ और डॉक्टरों के टीम के बुलावे पर पहुंचे एनसीपी जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह रौजा रोड मुख्य सड़क विश्व धरोहर शेरशाह मकबरा किला विश्व धरोहर, सदर हॉस्पिटल एवं अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल होने के बावजूद भी रौजा रोड में गंदगी, जलजमाव की समस्या देख आशुतोष सिंह जिला अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में दवा दुकानदार हॉस्पिटल के लोग विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिए।
विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने कहा कि जब से रौजा रोड का बड़ी नाला बना है तब से आज तक कोई सफाई कार्य नहीं हुआ है। रौजा रोड में भारी गंदगी जलजमाव की समस्या बहुत जटिल है। जल्द से जल्द जिला पदाधिकारी रोहतास और कार्यपालक पदाधिकारी नगर निगम सासाराम को गंदगी नाला सफाई करना चाहिए और गंदगी को हटाना चाहिए। विरोध प्रदर्शन के बाद आवेदन कार्यपालक पदाधिकारी नगर निगम सासाराम से मिलकर राजेश गुप्ता को दिया गया।
ये भी पढ़ें: गढ़वा में अपराधियों ने किया बैखौफ तांडव, युवक को गोली मारकर की हत्या, शव को भी जला डाला
राजेश गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई करने की बात की और जिला अध्यक्ष आशुतोष से कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि कल ही दिनांक 14 जुलाई 2021 को सुबह 7:00 बजे से नाला सफाई का रौजा रोड में काम लग जाएगा और जल्द ही पूरा सफाई किया जाएगा। जल जमाव की समस्या जल्द ही दूर किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में शामिल आशुतोष सिंह जिला अध्यक्ष रोहतास राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, निरंजन सिंह जिला सचिव दवा व्यवसाई संघ रोहतास, राजेश कुशवाहा सचिव चंद्रगुप्त मौर्य सेवा समिति, प्रमोद सिंह शंभू मेडिकल, कैलेंडर कुमार, नरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, मनोज कुमार, द्वारका प्रसाद जनता नर्सिंग होम, त्रिशूल एक्स रे सहित सभी दवा व्यवसायी संघ के सदस्य इस विरोध प्रदर्शन में मौजूद थे।