हरिद्वार, 29 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का रजत जयंती समारोह गुरुवार को हरिद्वार प्रेस क्लब सभागार में हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। समारोह में पत्रकारिता के मूल्यों, सत्यनिष्ठा और सामाजिक दायित्व पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ।

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मां शारदा की स्तुति के साथ हुआ।

मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने पत्रकारों की भूमिका को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में महत्व देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी,मेयर किरण जैसल और आध्यात्मिक गुरु शंकर करौरी महादेव ने ऑडियो संदेश के माध्यम से यूनियन को शुभकामनाएं दी।
अध्यक्षीय उदबाेधन में रविदेव शास्त्री ने कहा कि बदलते समय में पत्रकारिता के सामने नई चुनौतियां हैं, लेकिन श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने सदैव सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता दी है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा कि आज पत्रकारिता में सत्य, निष्पक्षता और सामाजिक प्रतिबद्धता सबसे महत्वपूर्ण हैं।जिलाध्यक्ष संजय आर्य ने यूनियन की 25 वर्षों की यात्रा और पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा में उसके योगदान को उजागर किया।प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने सभी अतिथियों और पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम पत्रकारिता के मूल्यों को सशक्त करने वाला रहा।
इस अवसर पर जगदीश लाल पाहवा, डॉ. विशाल गर्ग, विजयपाल बघेल ग्रीन मैन, नितिन गौतम, लोकेंद्र अंतवाल विजयपाल सिंह, प्रेस क्लब महामंत्री दीपक मिश्रा सहित शहर के अनेक प्रतिष्ठित नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं डॉ हिमांशु द्विवेदी, अमित कुमार गुप्ता, मनोज खन्ना, राजकुमार पाल, संजय शर्मा, गगनदीप गोस्वामी, महेश पारीक, ऋषि सचदेवा, विपिन शर्मा, संदीप गोयल, संजय संतोषी, संजय रावल, जगदीश प्रेमी, अनिरुद्ध भाटी, संजय चौहान, आशु शर्मा बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
