धर्मशाला, 29 जनवरी (हि.स.)। जिला नूरपुर पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध अपनाई गई ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत एक बार फिर सख्त कार्रवाई की गई है। पुलिस की विभिन्न टीमों ने देर रात व वीरवार सुबह जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर अवैध खनन एवं अवैध परिवहन में संलिप्त वाहनों के विरुद्ध कड़ा प्रहार किया। यह संयुक्त अभियान थाना प्रभारी नूरपुर, चौकी प्रभारी कंडवाल, चौकी प्रभारी गंगथ तथा उनकी विशेष टीमों द्वारा सफलतापूर्वक चलाया गया। अभियान के दौरान कंडवाल, खन्नी (चक्की खड्ड) और गंगथ क्षेत्रों में सघन दबिश दी गई।

कार्रवाई के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए गए कुल 6 वाहनों के चालान बिल्ला का टाला, 1 चालान कंडवाल और 1 चालान गंगथ में किए गए। इनमें 2 जेसीबी मशीनें, 4 टिप्पर तथा 2 ट्रैक्टर शामिल हैं, जिन्हें अवैध खनन व परिवहन में संलिप्त पाए जाने पर मौके पर ही इम्पाउंड कर पुलिस कब्जे में ले लिया गया।

एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने बताया कि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी ऐसे विशेष अभियान जारी रहेंगे तथा कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया
