इटानगर, 29 जनवरी (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग जिला के जिला सड़क सुरक्षा समिति ने वेस्ट सियांग जिला उपायुक्त टेचू आरन की अध्यक्षता में एक बैठक उपायुक्त के सम्मेलन आयोजित की गई।

गेमर पाडु (राजमार्ग परिचारक) और हम्मो ताइपोडिया (जिला परिवहन कार्यालय) ने सड़क सुरक्षा और राजमार्ग दिशानिर्देशों पर प्रकाश डाला।

बैठक के दौरान जिला के पुलिस अधीक्षक करदक रिबा ने सभी निजी स्कूल बस चालकों से अपील की कि वे अपने चरित्र और पूर्ववृत्त की जानकारी जल्द से जल्द सत्यापन के लिए जिला परिवहन कार्यालय (एमवी) और पुलिस अधीक्षक को जमा करें।
उन्होंने बताया कि नाबालिग वाहन चालकों के परिजनों पर 25000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और मोटर वाहन अधिनियम के तहत उसकी मोटरसाइकिल/स्कूटर को अधिकारियों द्वारा जब्त कर लिया जाएगा।
जिला परिचारक ने आलो एमवीआई पुलिस स्टेशन के अधिकारी और ट्रैफिक अधिकारी को राजमार्ग के किनारे खाली पड़े वाहनों की पार्किंग की जांच करने के लिए कहा ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके। जिला परिचारक ने जिला के लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राजमार्ग और बाज़ार मार्ग के पास स्थित उन गोदामों के मालिकों को नोटिस भेजा जाएगा, जहां यातायात जाम होते है। उन्होंने सभी वाहन मालिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी
