कई देर बाधित रहा यातायात, अर्टिगा चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी

हिसार, 29 जनवरी (हि.स.)। शहर के बाइपास स्थित महिला कॉलेज के पास हुए दर्दनाक

हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार अर्टिंगा गाड़ी द्वारा ऑटो को टक्कर
मार देने से हुआ। गुरुवार दोपहर हुए इस हादसे के बाद अर्टिगा चालक अपना वाहन मौके पर
छोड़कर फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिलगेट निवासी लगभग 40 वर्षीय रणधीर महिला कॉलेज
के पास सवारियां उतारने के बाद यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज गति में आ
रही अर्टिगा कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त
हो गया और ऑटो रणधीर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायल ऑटो
चालक को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना
में शामिल अर्टिगा कार टैक्सी बताई जा रही है।
टक्कर के कारण कार का अगला हिस्सा भी
क्षतिग्रस्त हो गया और एक टायर भी फट गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और
क्षतिग्रस्त ऑटो व कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। हादसे के बाद क्षेत्र में कुछ
देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। मृतक की पत्नी चाय की रेहड़ी लगती है। बताया जा
रहा है कि मृतक की बेटी की भी कुछ माह पहले मौत हो गई थी। अब मृतक के दो बेटे हैं।
पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल
फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
