कठुआ, 29 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त कठुआ राजेश शर्मा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए युवा सहभागिता एवं सशक्तिकरण योजना के लिए कार्ययोजना और तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने पर चर्चा की।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने युवाओं की ऊर्जा, प्रतिभा और क्षमता को सकारात्मक व रचनात्मक दिशा में उपयोग करने के लिए समन्वित एवं बहु-विभागीय दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सभी हितधारक विभागों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्रवार गतिविधियों और कार्यक्रमों की पहचान कर युवाओं के प्रभावी जुड़ाव और सशक्तिकरण के लिए ठोस प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने कहा कि यह समर्पित योजना जिले के युवाओं को संरचित अवसर और सार्थक सहभागिता प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई जा रही है। बैठक में बताया गया कि युवा सेवाएं एवं खेल, शिक्षा, समाज कल्याण, पुलिस, ग्रामीण विकास, हथकरघा, हस्तशिल्प, श्रम, रोजगार, सूचना, एनआईसी, कौशल विकास, स्वास्थ्य, कृषि एवं संबद्ध विभाग इस योजना की तैयारी और क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

उपायुक्त ने उपलब्ध बुनियादी ढांचे के बेहतर उपयोग और विभागों के बीच प्रभावी समन्वय पर जोर देते हुए अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कौशल विकास, करियर मार्गदर्शन, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियां, डिजिटल साक्षरता, जागरूकता कार्यक्रम और आजीविका सृजन पहलों को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट भूमिकाओं, समय-सीमा और मापनीय लक्ष्यों के साथ क्रियान्वयन योग्य योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि युवा सहभागिता एवं सशक्तिकरण योजना का संरचित और सतत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। बैठक में पीओ आईसीडीएस मोहम्मद सैयद खान, सीपीओ रंजीत ठाकुर, एसीडी, एसीपी, सीएओ, डीवाईएसएसओ, जिला सूचना अधिकारी, डीआईओ एनआईसी, प्रिंसिपल आईटीआई सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया
