मंडी, 29 जनवरी (हि.स.)। यूजीसी के काले कानून के विरोध में राजपूत महासभा हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में सामान्य वर्ग संयुक्त मंच से जुड़े सामान्य वर्ग के प्रमुख संगठनों के लोगों ने मंडी के सेरी मंच पर सामूहिक विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में श्री राजपूत सभा मंडी, ब्राह्मण सभा, महाजन सभा, खत्री सभा, अहलूवालिया सभा तथा नामधारी सिख संगत के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर राजपूत महासभा व सामान्य वर्ग संयुक्त मंच के प्रदेश अध्यक्ष ई.के एस जम्वाल वरिष्ठ उप प्रधान जितेंद्र वशिष्ठ तथा सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ.अमर सिंह गुलेरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।

ई.के.एस.जम्वाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे सामान्य वर्ग के सभी संगठन यूजीसी के काले कानून के विरोध में प्रदेश व्यापी आंदोलन करेंगे और राष्ट्रपति महोदय तथा केंद्र सरकार एवं प्रदेश के सभी सांसदों को ज्ञापन सौंप कर इसे तुरंत वापस लेने का पुरजोर आग्रह करेंगे।इसी के साथ राष्ट्रीय स्तर पर जारी आंदोलन में भी सक्रियता से भाग लेंगे और अगर सरकार फिर भी नहीं मानेगी तो आने वाले समय में ऐसी दुराचारी सरकार को सबक सीखाने से भी नहीं हिचकिचायेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि सामान्य वर्ग के लोग पहले से ही एससी एसटी एट्रोसिटी एक्ट जैसे अलोकतांत्रिक कानून से पीड़ित है वहीं दूसरी तरफ अब विश्वविद्यालयों में जो युवा अपना भविष्य सुधारने हेतू शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उन्हें भी इस कानून के माध्यम से प्रताड़ित करने की बात की गई है। यही नहीं इसमें तो एससी-एसटी के साथ ओबीसी को भी जोड़कर इन बच्चों में जाति आधारित वैमनस्य खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। इस कानून के अंतर्गत विश्वविद्यालयों में स्क्रीनिंग कमेटियों में भी एससी एसटी और ओबीसी के लोगों को ही रखा गया है और झूठी शिकायत करने वालों के विरुद्ध भी कोई कार्रवाई करने का प्रावधान नहीं है।
उल्टे आरोपी को स्वंय ही अपने आप को निर्दोश साबित करना होगा।
रैली को प्रमुख संगठनों के शीर्ष पदाधिकारीयों ने भी संबोधित किया और सभी को एकजुट होकर इस काले कानून के खिलाफ खड़े होने का आह्वान किया।
इस बैठक के बाद लोग अपने हाथों में बैनर लेकर केंद्र सरकार के और यूजीसी के काले कानून के विरोध में नारे लगाते हुए इंदिरा मार्केट से होते हुए रैली के रूप में जिलाधीश महोदय के कार्यालय तक पहुंचे और जिलाधीश महोदय को उनके माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री तथा प्रदेश के सांसदों को प्रेषित ज्ञापन सौंपे।
इस विरोध प्रदर्शन में आयोजक ई.डी के चंदेल, श्री राजपूत सभा मंडी के जिला प्रधान सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ.अमर सिंह गुलेरिया, हेम सिंह ठाकुर, ब्राह्मण सभा के जितेंद्र वशिष्ठ, हरीश शर्मा, राकेश कौल, महाजन सभा के अनिल गुप्ता, खत्री सभा के गोपाल कपूर, तरुण मलहोत्रा, चिराग मल्होत्रा, अहलूवालिया सभा के बाल चंद वालिया, नामधारी सिख संगत के सरदार गुरमीत सिंह अपने अपने सक्रिय पदाधिकारियों के साथ तथा शिव सिंह सेन,नरेश वर्मा,अदालत सिंह ठाकुर, मान सिंह राणा,केएस राणा, नरोत्तम ठाकुर,नीलम राणा, शमशेर मिनहास,धर्मेन्द्र राणा,रविंद्र सिंह गुलेरिया,राजा ठाकुर,सुनील सेन,राजेंद्र सेन,सुरेन्द्र जम्वाल, तेज सिंह ठाकुर, दुनीचंद शर्मा,विशाल सेन,बेली राम ठाकुर,देवेंद्र चौहान, सुरेश ठाकुर,पंकज रावत, मोनू ठाकुर आदि विशेष रूप से भाग लिया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा
