कोलकाता, 29 जनवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए सेमेस्टर-4 की राज्य बोर्ड परीक्षाओं हेतु मॉडल प्रश्नपत्रों का वितरण शुरू कर दिया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

बोर्ड के अध्यक्ष चिरंजीब भट्टाचार्य ने बताया कि 22 विषयों के मॉडल प्रश्नपत्र 27 जनवरी से परिषद के कोलकाता स्थित मुख्यालय और राज्य के पांच क्षेत्रीय केंद्रों से उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

सेमेस्टर-4 की परीक्षाएं 12 फरवरी से 27 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी।
हालांकि, प्रश्नपत्रों के वितरण में हुई देरी को लेकर कई स्कूल प्रधानाचार्यों और शिक्षकों, विशेषकर विज्ञान संकाय से जुड़े शिक्षकों ने चिंता जताई है। राज्य संचालित मित्रा इंस्टीट्यूशन के प्रधानाध्यापक राजा दे ने कहा कि जनवरी के अंत में मॉडल प्रश्नपत्रों का वितरण होने से छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए उनका प्रभावी उपयोग करने का बहुत कम समय मिल पा रहा है, खासकर विज्ञान विषयों में जहां अधिक अभ्यास की आवश्यकता होती है।
इन चिंताओं पर प्रतिक्रिया देते हुए बोर्ड की सचिव प्रियदर्शिनी मलिक ने कहा कि परिषद छात्रों तक मॉडल प्रश्नपत्रों की तेज़ और व्यापक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए पीडीएफ संस्करण ऑनलाइन अपलोड करने के प्रयास कर रही है।
इस बीच, परिषद ने पाठ्यक्रम के आधुनिकीकरण पर भी जोर दिया है। अध्यक्ष चिरंजीब भट्टाचार्य ने बताया कि कंप्यूटर साइंस और कंप्यूटर एप्लीकेशन सहित कई विज्ञान विषयों के सिलेबस को समकालीन तकनीकी विकास के अनुरूप अपडेट किया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस और साइबर सिक्योरिटी जैसे नए विषयों को भी उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। इन पहलों का उद्देश्य पश्चिम बंगाल में विज्ञान शिक्षा को वर्तमान शैक्षणिक और तकनीकी रुझानों के अनुरूप बनाना है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर
