आसनसोल, 29 जनवरी (हि.स.)। आसनसोल के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) विश्वजीत भट्टाचार्य ने गुरुवार को तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण (रेशनालाइजेशन) के मुद्दे को लेकर सर्वदलीय बैठक किया।

बैठक में आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र, आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र तथा कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों को तोड़ कर नये केन्द्र बनाने का प्रस्ताव ईआरओ ने दिया। सभी दलों ने सर्वसहमति से प्रस्ताव को मंजूर किया। इस प्रस्ताव को चुनाव आयोग के पास भेजा जायेगा और यहां से मंजूरी के बाद इन केन्द्रों को युक्तिकरण किया जाएगा।

एसडीएम विश्वजीत भट्टाचार्य ने बताया कि 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के संबंध में 281 आसनसोल उत्तर, 280 आसनसोल दक्षिण और 282 कुल्टी एसी के युक्तिकरण के मुद्दे को लेकर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 16 मतदान केन्द्र, आसनसोल दक्षिण में 13 मतदान केन्द्र तथा कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में 13 मतदान केन्द्र बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया।
सभी राजनीतिक पार्टियों की सहमति के बाद प्रस्ताव को जिला चुनाव अधिकारी के पास भेज दिया गया है। आयोग के मंजूरी के बाद आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या (307+16=323) होगी जबकि आसनसोल दक्षिण विधानसभा केन्द्र में (302+13=315) तथा कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में (270+13=283) होगी।
इसके साथ ही जिले जामुडिया, पांडवेश्वर, बाराबनी विधानसभा क्षेत्र को लेकर ब्लॉक लेवल अधिकारी राजनीति पार्टियों के साथ बैठक करेगे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा
