जौनपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्रा दयालु ने गुरुवार काे जाैनपुर में पत्रकार वार्ता कर कहा कि प्रयागराज की घटना से सबको पीड़ा पहुंची है। सबके संज्ञान में यह मामला है। शंकराचार्य को स्नान करना चाहिए था। वरिष्ठ नेताओं ने कहा भी था। स्नान के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद माैर्य ने भी उनसे स्नान के लिए कहा था। यूजीसी पर सवाल पर उन्हाेंने कहा कि वह काेर्ट कोर्ट के फैसले के साथ हैं। अखिलेश यादव के एसआईआर वाले बयान पर दयालु ने कहा कि एसआईआर निर्वाचन की यह सामान्य प्रक्रिया है। एक निश्चित समय पर पूरी की जाती है। इससे पहले 2003 में एसआईआर की गयी थी। हमको लगता है कि पारदर्शिता व वोटर लिस्ट की शुद्धता और समाज की भलाई के लिए यह कार्य जरूरी है।निर्वाचन आयोग इसे पूरा कर रहा है। प्लेन क्रेस मामले पर ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के द्वारा जांच की मांग पर उन्होंने कहा कि विपक्ष को इस देश में सिर्फ सियासत करना है। किसी की मौत पर राजनीति करना बहुत दुखद है। उल्लेखनीय है कि दयाशंकर मिश्र गुरुवार को जनपद में एक पेट्रोल पम्प का उद्घाटन करने आए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

