जम्मू, 29 जनवरी (हि.स.)। श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष, प्रख्यात ज्योतिषाचार्य एवं स्टेट अवॉर्डी महंत रोहित शास्त्री ने जम्मू सचिवालय में जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव एवं उच्च शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे श्री राम निवास शर्मा (आईएएस) से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर महंत रोहित शास्त्री ने जम्मू-कश्मीर के माननीय उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा पर प्रकाशित अभिनंदन ग्रंथ सचिव महोदय को भेंट कर सम्मानित किया। यह भेंट प्रदेश में शिक्षा, संस्कृति एवं आध्यात्मिक मूल्यों के संरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का प्रतीक रही।

भेंट के दौरान महंत रोहित शास्त्री ने श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट द्वारा संस्कृत भाषा, वैदिक शिक्षा, ज्योतिष एवं भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संस्कृत केवल एक भाषा नहीं, बल्कि भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा, दर्शन, विज्ञान और सांस्कृतिक चेतना की आधारशिला है। उन्होंने आग्रह किया कि प्रदेश की शिक्षा प्रणाली में आधुनिक भाषाओं के साथ-साथ संस्कृत को भी विशेष महत्व दिया जाए, ताकि युवा पीढ़ी अपने सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़ सके। विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में संस्कृत अध्ययन को बढ़ावा देने, शिक्षकों की नियुक्ति और संस्कृत आधारित कार्यक्रमों के आयोजन पर भी बल दिया गया।

श्री राम निवास शर्मा (आईएएस) ने ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संस्कृत भाषा और भारतीय ज्ञान परंपरा के संरक्षण में ऐसे संस्थानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षा विभाग द्वारा संस्कृत के विकास एवं प्रचार-प्रसार के लिए हर संभव सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। यह शिष्टाचार भेंट शिक्षा, संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों के समन्वय की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है, जिससे भविष्य में प्रदेश में संस्कृत भाषा को नया आयाम मिलने की उम्मीद है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
