कटिहार, 29 जनवरी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, बिहार, पटना द्वारा द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक ़़आगामी 2 फरवरी से 13 फरवरी तक चलेगी। कटिहार जिले में इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा, 2026 के लिए 52 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें छात्राओं के लिए 29 और छात्रों के लिए 23 केंद्र शामिल हैं। लगभग 25,061 अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त बनाने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है।

जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे परीक्षा के दौरान पूरी निष्ठा और तत्परता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और जैमर की व्यवस्था की गई है, और केंद्र के बाहर 200 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू रहेगा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम बनाने और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे महिला अभ्यर्थियों की फ्रिसकिंग महिला कर्मियों द्वारा और पुरुष अभ्यर्थियों की फ्रिसकिंग पुरुष कर्मियों द्वारा कराएं।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह
