सांबा, 29 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज सांबा जिले का दौरा किया और हरमिंदर में 10 एमवीएसी रिसीविंग स्टेशन की आधारशिला रखी।

उन्होंने विजयपुर के ठंडी खुई स्थित बस स्टैंड का भी उद्घाटन किया। हरमिंदर, सांबा में रिसीविंग स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि हरमिंदर में 10 एमवीएसी रिसीविंग स्टेशन की आधारशिला विशेष रूप से इस क्षेत्र में बिजली की उपलब्धता बढ़ाने और वोल्टेज स्थिरता में सुधार करने के एकमात्र उद्देश्य से रखी गई है।

उन्होंने आगे कहा कि एक बार चालू होने के बाद रिसीविंग स्टेशन से मौजूदा बुनियादी ढांचे पर भार कम होने की उम्मीद है और घरों, किसानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और औद्योगिक इकाइयों के लिए अधिक विश्वसनीय और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था की रीढ़ किसानों को बताते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जिस प्रकार सीमा पर तैनात सैनिक हमें शत्रुओं से बचाते हैं, उसी प्रकार किसान हमें भूख से बचाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सैनिकों और किसानों दोनों को ही समर्थन और सुरक्षा की आवश्यकता है और सरकार उनके कल्याण और खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध है। मौके पर ही स्थानीय लोगों की विभिन्न समस्याओं और मांगों को सुनते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जम्मू-कश्मीर के हर कोने में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि हरमिंदर में रिसीविंग स्टेशन स्थापित करने की यह पहल बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करने और क्षेत्र के किसानों की आर्थिक गतिविधियों को समर्थन देने के लिए बिजली के बुनियादी ढांचे को उन्नत बनाने पर सरकार के निरंतर ध्यान को दर्शाती है। उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि हरमिंदर तक सड़क संपर्क में सुधार किया जाएगा और सांबा के उपायुक्त को इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के लिए मौके पर ही निर्देश दिए।
बाद में मुख्यमंत्री ने विजयपुर के ठंडी खुई में नवनिर्मित आधुनिक बस स्टैंड का भी उद्घाटन किया जिसे सुरक्षित, सुविधाजनक और यात्रियों के अनुकूल परिवहन सुविधाएं प्रदान करने के लिए विकसित किया गया है। इस अवसर पर अधिकारियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस सुविधा को जल्द से जल्द जनता के उपयोग के लिए समर्पित किया जाना चाहिए और इस बस स्टैंड के साथ विकसित अन्य बुनियादी ढांचे का उचित उपयोग किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जीवन की गुणवत्ता में सुधार, स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए बिजली और परिवहन क्षेत्रों में निवेश अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को बताया गया कि बस स्टैंड में यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं, व्यवस्थित पार्किंग स्थल और आधुनिक डिजाइन की विशेषताएं हैं जिनका उद्देश्य यातायात जाम को कम करना और जनता के लिए समग्र यात्रा अनुभव को बेहतर बनाना है। उन्हें यह भी बताया गया कि बेहतर कनेक्टिविटी और परिचालन दक्षता सुनिश्चित करके यह सुविधा दैनिक यात्रियों, छात्रों और अन्य यात्रियों को काफी लाभ पहुंचाएगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी; जिला विकास परिषद के अध्यक्ष केशव दत्त शर्मा, सांबा के विधायक सुरजीत सिंह सलाथिया; विजयपुर के विधायक चंद्र प्रकाश गंगा; जेपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक गुरपाल सिंह; सांबा की डीसी आयुषी सूडान; जेपीडीसीएल के मुख्य अभियंता, सांबा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह
