बरेली, 29 जनवरी (हि.स.) । जिले में किसानों के हित में जारी अनिश्चितकालीन सत्याग्रह को समर्थन देते हुए जिला यूथ कांग्रेस ने गांधी पार्क चौकी चौराहे पर प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष साहिब सिंह ने कहा कि मुख्य मांग किसानों के लगभग 10 हजार कुंतल गेहूं और धान के बीज की लूट की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और प्रभावित किसानों को उचित मूल्य व मुआवजा दिलाने की है।

यह धरना 17 जनवरी 2026 से जारी है और यह किसानों का 13वां दिन है। उन्होंने कहा कि बदायूं के बजीरगंज क्षेत्र में यूपी बीज विकास निगम से जुड़ी इस लूट और धोखाधड़ी के मामले में पुलिस और प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

जिला अध्यक्ष मिर्जा असफाक सकलैनी ने चेतावनी दी कि अगर किसानों की मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो कांग्रेस संगठन सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेगा। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश दादा एडवोकेट ने कहा कि देश का अन्नदाता आज हर तरह की समस्याओं से जूझ रहा है और भाजपा की डबल इंजन सरकार चुनावी वादों के विपरीत किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है।
धरना स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों में डॉक्टर हरीश गंगवार, जगदीश सरन, ज़ाहिद अली, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, विपिन पटेल, उल्फत सिंह, सुरेश दिवाकर, आशीष रूस्तम, कमुरुद्दीन सैफी और आमिर सैफी समेत कई लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार
